दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ेंगे नोडल शिक्षक

कौशाम्बी। दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समेकित शिक्षा के अन्तर्गत नोडल शिक्षकों को पांच दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स पुष्पेंद्र द्विवेदी ने दिव्यांग बच्चों के शिक्षण के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री प्रयोगए प्रोत्साहनए सुविधाएं एवं अभिभावक परामर्श के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बताया। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता के प्रकारए पहचान व उनके रोकथाम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया। इस संदर्भदाता ने शिक्षकों ने चार्ट पेपर के माध्यम से समूह में चर्चा करते हुए उनके विचार में सम्मिलित किए। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार उमराव ने सभी नोडल शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में विशेष रूप से जोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की प्रशिक्षण से सीखी बीरिकियों को अपने अपने स्कूलों में अवश्य प्रयोग करें। इस मौके पर एआरपी प्रभाकर मिश्रए स्पेशल एजुकेटर नीता मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.