अभियान चलाकर बैंक खातों का विभाग कराये ईकेवाईसी-डीएम

फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमो के अनुश्रवण, शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स (मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
मंगलवार को जिलाधिकारी श्रृति ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर बच्चों के अविभावकों बैंक खाता की ईकेवाईसी करा दे, ताकि शासन द्वारा मिलने वाली धनराशि का सुगमता के साथ ट्रांसफर किया जा सके। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मलवां द्वारा गणित किट, भिटौरा द्वारा विज्ञान किट को विस्तार से दिखाया और किट के बारे में पूरी जानकारी दी। कहा कि विज्ञान और गणित किट का बच्चों में शत प्रतिशत सदुपयोग किया जाये। निपुण भारत मिशन के तहत एप में कक्षा-1 से 3 तक के छात्र/छात्राओ का आकलन शत प्रतिशत एप में फीड किया जाये। डीएम ने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत सभी स्तर का आकलन कराया जाये। जनपद स्तरीय सबसे अच्छे निपुण विद्यालय को 26 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा। आधार बनाने की प्रगति में तेजी लायी जाये, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर के उन्नयन एवं मूलभूत सुविधाओं से संबंधित सभी पैरामीटर्स को संतृप्त/अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। जिन परिषदीय विद्यालयों में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है, के परिसर में अभी तक पोषण वाटिका नही बनायी गयी है, जल्द से जल्द बनवायी जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव सहित खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.