सिराथू में ब्लॉक की भूमि से हटाया गया अवैध निर्माण*_रवि केसरवानी

तहसीलदार की मौजूदगी में चला जेसीबी , मचा हड़कंप*

 

*कौशाम्बी।*हाईकोर्ट के निर्देश पर सिराथू तहसील प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ सिराथू कस्बे में ब्लॉक की भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को जेसीबी लगाकर अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया । इस दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा।सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नंबर चार में बने ब्लांक कार्यालय की भूमि पर कस्बे के रहने वाले राजेंद्र पांडे ,कपूरचंद पांडे व धर्म चंद पांडे ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण कर रखा था । मामले की शिकायत कस्बे के रहने वाले मोतीलाल ने कई बार जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी की थी लेकिन कार्यवाही नहीं हुई इसके बाद उसने मामले को उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल किया जिस पर न्यायालय ने तहसील प्रशासन को अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया था। तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण कर्ताओं को किए गए निर्माण को गिराने के लिए विभागीय नोटिस भेजी थी लेकिन इसके बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो। शुक्रवार को तहसीलदार सिराथू सन्तोष कुमार ने राजस्व विभाग की टीम व पुलिस फोर्स की टीम ने साथ पहुचकर जेसीबी लगाकर अवैध अतिक्रमण को गिरवा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से कस्बे के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा इस मौके पर नायब तहसीलदार संजय कुमार, कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह , लेखपाल शिव शंकर पाल समेत राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.