नामांकन के अन्तिम दिन भारी पुलिस बल रहा तैनात

फतेहपुर। लोकसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। पटेल नगर चैराहे से वैरीकेटिंग लगाई गई थी जहां से प्रत्याशी के साथ केवल प्रस्तावकों को ही आने की अनुमति दी गई थी तो इधर विद्यार्थी चैराहे के पास भी बेरीकेटिंग के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था जहां से कोई भी वाहन अंदर नहीं जा सकता था। इस दौरान मुख्य गेट पर भारी मात्रा में फोर्स बल तैनात रहा और शांतिपूर्ण नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। हम आपको बता दें की फतेहपुर में पांचवें चरण में मतदान होना है 20 मई को फतेहपुर में वोट डाले जाएंगे जिसके लिए 3 मई तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते थे। जिसके चलते भाजपा ने तीसरी बार साध्वी निरंजन ज्योति को प्रत्याशी बनाया है तो समाजवादी कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी नरेश उत्तम है जिन्होंने अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वही बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी डॉक्टर मनीष सचान है।भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार रामबिहारी है। विकास इंसाफ पार्टी से नीरज प्रत्याशी है। सबका दल यूनाइटेड से तारावती, राष्ट्र उदय पार्टी से रामकिशोर, बहुजन मुक्ति पार्टी से फूल सिंह लोधी, निर्दलीय पंकज अवस्थी, नीरज कुमार सहित अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। हालांकि अभी नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसके बाद प्रत्याशी नाम वापसी भी कर सकते हैं फिलहाल सभी नामांकन करने वाले प्रत्याशी नामांकन करने के बाद अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए डट गए हैं तो वही देखने वाली बात यह होगी की 20 मई को कितने प्रतिशत मतदान होता है और किस ओर मतदाता अपना रुझान करता है। यह तो 4 जून को परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.