ऊंचाहार क्षेत्र पंचायत के कार्य में हुआ बड़ा खेल, नियमों को ताक पर रखकर कर दिया गया करोड़ों का भुगतान

 

न्यूज़ वाणी   

 

– निलंबित जीएसटी का भी किया गया भुगतान
– अपर मुख्य सचिव से शिकायत

रायबरेली , क्षेत्र पंचायत के कार्य में तीन फर्मों को नियम ताक पर रखकर न सिर्फ काम दिया गया , अपितु उन्हें करीब ढाई करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है । यही नहीं फर्मों की जीएसटी निलंबित होने के बावजूद उन्हें जीएसटी का भी भुगतान कर दिया गया है । इस सनसनीखेज मामले को उजागर करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने पंचायत राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को हेराफेरी के दस्तावेज के साथ शिकायत की है ।
मामला पिछले वित्तीय वर्ष 2021- 22 का है । भाजपा नेता का आरोप है कि इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र पंचायत के कार्यों का आवंटन तीन फर्मों को किया गया था । जिनको करीब ढाई करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है । आरोप है कि कार्य आवंटन में नियमों की अनदेखी की गई , और अपनी चहेती फर्मों को मनमाने ढंग से कार्य आवंटित कर दिया गया । भाजपा नेता ने बताया कि जिन फर्मों को कार्य का आवंटन किया गया , उन फर्मों की जीएसटी निलंबित थी । नियमानुसार उन्हें कार्य आवंटित नहीं होना चाहिए । किन्तु न उन्हें सिर्फ कार्य का आवंटन किया गया अपितु जीएसटी निलंबित होने के बावजूद उन्हें 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान भी किया गया है । इस प्रकार से करीब 45 लाख रुपए का फर्जी भुगतान किया गया है । भाजपा नेता ने पूरी गड़बड़ी के दस्तावेज के साथ अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग को शिकायती पत्र सौंपा है । उन्होंने गुरुवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से भी मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.