बेखौफ चोरों ने पार किया लाखों का माल।

नसीराबाद(रायबरेली) पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीणों में रोष। बीती रात नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोडरा में किसान शेष नारायण मिश्रा पुत्र रामदेव मिश्र की पत्नी सीमा देवी पडडी थाना अमेठी अपने मायके गई थी और अधिक गर्मी के चलते परिवार के सभी लोग घर के बाहर सो रहे थे इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने शेष नारायण के घर पीछे की दीवार फांदकर चढ़े!और दो कमरोंं का ताला तोडकर बक्सों और अलमारी में रखी 20 हजार की नगदी सहित लगभग 4 लाख की मालियत पर हाथ साफ कर दिया! सवेरे जब परिवार के लोग घर के अंदर आए तो सारा सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए चोरी की जानकारी होने पर परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ खोजबीन की तो घर से करीब 400 मीटर दूर नहर पर उसकी दो खाली बक्सा मिले!घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी सूचना पाकर पहले 100 नंबर डायल पुलिस फिर नसीराबाद थाना पुलिस तहकीकात करने पहुंची भुक्तभोगी किसान शेषनारायण ने थाने में घटना की तहरीर दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था गांव में इतनी बड़ी चोरी कि घटना के बावजूद पुलिस की कार्यशैली पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस मामला दर्ज कर 3 दिनों के अंदर घटना का खुलासा नहीं किया तो वे थाने का घेराव करेंगे।

(धर्मेन्द्र तिवारी)
संवाददाता

Leave A Reply

Your email address will not be published.