फेसबुक की कमान संभालना चाहेंगी हिलेरी

-अटॉर्नी जनरल के सवाल के जवाब में जताई इच्छा
वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन अब राजनीति छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट की बागडोर संभालने की सोच रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैसाचुसेट्स के डेमोक्रेट्स नेता व अटॉर्नी जनरल मौरा हीली ने पूछा कि वह किस कंपनी की सीईओ बनना चाहेंगी, तो उन्होंने बिना रुके तुरंत ही कहा, फेसबुक। यह दुनिया का सबसे बड़ा न्यूज प्लेटफॉर्म है। हमारे देश में ज्यादातर लोग फेसबुक पर ही खबरें देखते हैं। हां यह बात और है कि चाहे वह सच हो या फेक। दरअसल हिलेरी शुक्रवार को हार्वर्ड में थीं और इस दौरान उन्हें रेडक्लिफ मेडल से सम्मानित किया गया। यह मेडल समाज के लिए अहम योगदान देने वाले लोगों को दिया जाता है। वैसे क्लिंटन की पसंद चौंकाने वाली है, क्योंकि मार्क जकरबर्ग की फेसबुक अपने यूजर्स को वापस लाने के लिए हाड़तोड़ मेहनत कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों फेसबुक द्वारा लोगों का डेटा बेचने को लेकर खासा बवाल मचा था। कैंब्रिज एनलिटिका स्कैंडल में करीब 87 मिलियन फेसबुक यूजर के डेटा चोरी को लेकर बात सामने आई थी। इसे लेकर आरोप था कि यह डेटा राजनीतिक कंसल्टेंसी फर्म को बेचा गया है, जिसका असर दुनियाभर के चुनावों पर पड़ा। चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप को खत्म करने के लिए फेसबुक ने एक नया ऑप्शन बनाया है, जिसके तहत जो भी एडवरटाइजर अमेरिका में राजनीतिक कॉन्टेट चलाना चाहता है, उसके लिए उसे अपनी जगह की जानकारी और अपनी पहचान बतानी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.