लर्निंग कैम्प के सफल संचालन पश्चात् स्वयंसेवक हेतु प्रमाण पत्र वितरण समारोह

फतेहपुर। विकास खण्ड तेलियानी में स्वयंसेवको के माध्यम से चयनित 29 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 2 और 3 के रेमेडियल बच्चों के साथ बुनियादी भाषा एवं गणित शिक्षण हेतु लर्निंग कैम्प का संचालन किया जा रहा था। जिसमें भाषा शिक्षण में वर्ण, अक्षर तथा शब्द पठन एवं गणित शिक्षण में संख्या-पहचान, जोड़, घटाव की अवधारणा में बच्चों को बेहतर बनाने में स्वयंसेवकों द्वारा नियमित 45 दिन के इस कार्यक्रम में मदद देते हुए शिक्षण कार्य किया गया। यह लर्निंग कैम्प 15 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर 25 अप्रैल 2024 तक जनपद के सभी विकास खण्डों के चयनित विद्यालयों में संचालित किया गया। जिसके तहत कार्य करने वाले 26 स्वयंसेवको को खण्ड शिक्षा अधिकारी तेलियानी राजेश कटियार की अध्यक्षता एवं सभी। एआरपी सदस्यों के सहयोग से स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद से एसआरजी राजेश त्रिपाठी, विकास खंड तेलियानी के समस्त एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) प्रणवीर, चेतराम, बृजेश, कीर्ति एवं एलएलएफ संस्था से ब्लाक कोऑर्डिनेटर तेलियानी आरती वर्मा उपस्थित रही। लर्निंग कैम्प के बेहतर संचालन में सभी स्वयंसेवकों के महत्वपूर्ण योगदान को सराहते हुए स्वयंसेवक सदस्यों से उनके द्वारा किये गए कार्य का अनुभव सुना गया एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। अंत में कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग हेतु सभी को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.