भाजपा से साध्वी, सपा से नरेश उत्तम व बसपा से मनीष ने भरा पर्चा

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी से तीसरी बार साध्वी निरंजन ज्योति ने नामांकन पत्र दाखिल किया तो वही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी बने हैं तो वहीं बहुजन समाज पार्टी से डॉक्टर मनीष सचान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान साध्वी निरंजन ज्योति जहां फतेहपुर में 2014 और फिर 2019 में जीत दर्ज करने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री भी बनी तो वही 2024 में हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है और गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार में जुटी है तो वहीं सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल ने यहां से नामांकन करने के बाद गोट अपने पाले में लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और नामांकन के तुरंत बाद अधिवक्ताओं से मुलाकात किया तो इसके साथ ही उनका कहना है कि पूरे लोक सभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक उनके कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं और उनके पक्ष में माहौल बन चुका है तो वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर मनीष सचान की माने तो फतेहपुर में वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे क्षेत्र में घूम रहे हैं और जनता उनको पूरा समर्थन दे रही है अब इन हालातो में साध्वी निरंजन ज्योति की हैट्रिक लगती है या फिर कोई और बाजी मारता है यह तो 4 जून को मतगणना के बाद ही पता चलेगा फिलहाल दलीय और निर्दलीय दोनों प्रत्याशी एंड़ीचोटी का जोर लगाकर चुनाव मैदान में उतरे हैं अब देखने वाली बात यह होगी की फतेहपुर की जनता इस बार के लोकसभा चुनाव में किस ओर करवट लेती है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.