प्लेवे स्कूल के स्पेक्ट्रम कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम -कार्यक्रम में बच्चों ने अलग अलग तरह के लगाए स्टाल

 

 

 

 

 

 

 

फतेहपुर। प्लेवे इंग्लिश स्कूल में नववर्ष के अभिनन्दन में स्पेक्ट्रम 23-24 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को रंगबिरंगी झालरों, रंगबिरंगे पुष्पों एवं विद्यालय की उपलब्धियों से सुसज्जित पोस्टरों से सजाया गया। विद्यालय में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजित किये गये। विद्यालय की संस्थापिका शहनाज फातिमा जाफरी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यकम के प्रारम्भ मे सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें मुन्हें बच्चों के आमोद-प्रमोद कार्यकम मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज धनेन्द्र प्रताप सिंह ने शिरकत की। विद्यालय परिवार ने उनका हर्षाेल्लास के साथ स्वागत किया। विद्यालय के प्रबन्धक हुसैन अख्तर जाफरी ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि ने प्यारे बच्चों तथा विद्यालय परिवार के सदस्यों को नव वर्ष की शुभकामनायें दी।फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति पर बच्चों ने डॉक्टर की टीम सहित सैनिक, उत्तराखण्ड के निवासी सिंघम, परी, चाय वाला, हनीबी, चाचा नेहरू, राधा-कृष्ण, भगत सिंह, सांता क्लाज, मिस इंडिया, एयर होस्टेज आदि की भूमिका निभाकर सहराहना की तालियां बटोरी सिया चैधरी तथा जयेश चैधरी ने राधा-कृष्ण का नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक स्टाल सजाये गये। जो खान-पान की स्वादिष्ट वस्तुओं से भरे हुये थे। विद्यालय परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनका स्वाद लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या इरम जाफरी ने छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को नववर्ष की शुभकामनायें दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.