पुनर्वास के माध्यम से उपचार विषयक कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न।

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

वाराणसी। आज वाराणसी के होटल कामेश हट में पुनर्वास के माध्यम से उपचार विषयक कार्यक्रम का आयोजन करके लोक विद्यालय और यातना से संघर्षरत 26 पीडितो का सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन जनमित्र न्यास जे एम एन मानवाधिकार जननिगरानी समिति पी वी सी एच आर इण्टरनेशनल रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑनटार्चर विक्टिम आई आर सी टी यूनाईटेड नेशन ट्रस्ट फण्ड फॉर टार्चर विक्टिम के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सावित्री बाई फुले की संयोजिका श्रुति नागवंशी ने किया। कार्यक्रम में भागीदारी जय कुमार मिश्रा सुश्री शिरीन शबाना खान रिंकू पाण्डेय अभिमन्यु प्रताप सुशील कुमार चौबे छाया कुमारी ज्योति प्रतिमा अरविन्द कुमार ओंकार विश्वकर्मा संतोष उपाध्याय सहित वाराणसी सोनभद्र के लोग सैकड़ों आंग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.