उन्नाव में चमड़ा फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का नुकसान, लखनऊ-कानपुर की 10 दमकल की गाड़ियों ने 5 घंटे में पाया काबू

 

उन्नाव में मंगलवार को लखनऊ- कानपुर नेशनल हाईवे पर चमड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि कानपुर और लखनऊ से दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी।

दमकल की 10 गाड़ियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में करोड़ों का नुकसान हुआ है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

फायर स्टेशन अफसर शिवराम यादव ने बताया कि आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया था। लेकिन आग तेज होने के चलते कानपुर और लखनऊ से भी गाड़ियों को बुलाना पड़ा। करीब 5 घंटे के बाद आग पर काबू पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.