प्रधान व सचिव के उदासीनता के चलते नाले में गिरकर बच्चे की हुई मौत

 

सफीपुर/उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक बच्चा खेलने के लिए घर से निकला उसकी नाले में गिर जाने से मौत हो गई। देर शाम घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन किया तो मृत अवस्था मिल बच्चे शव परिजनों ने आनन फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने बच्चे मृत घोषित कर दिया।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अतहा गांव निवासी दिनेश चौरसिया का आठ वर्षीय बच्चा खेल के दौरान नाले में गिर गया वह घर से पांच बजे खेलने के लिए निकला था देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इधर उधर खोज बीन शुरू की काफी देर खोज बीन के बाद पिता की नजर नाले की तरफ पड़ी तो बच्चे का शर दिखाई दिया तो उसने शोर मचाया आस पास के लोग इकट्ठा हो गए आनन फानन उसको बाहर निकाला गया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया बच्चे की मौत की सूचना पाते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई मां कांती का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि अगर पहले इस ओर ध्यान दे दिया जाता तो बच्चे की जान बच जाती ग्रामीणों ने बताया कि मौखिक रूप से प्रधान को कई बार बताया गया कि इसमें अन्ना मवेशियों के गिर जाने की शिकायत प्रधान से की बार मौखिक रूप की जा चुकी है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया अगर ध्यान दिया जाता तो दिनेश का लड़का बच जाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.