जालंधर में छिपा था अमृतपाल 2 दिन पहले UP में नेपाल बॉर्डर के पास शूट किया वीडियो बोला मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता

 

वारिस पंजाब दे के चीफ और खालिस्तान प्रचारक अमृतपाल सिंह की तलाश 13वें दिन भी जारी है। अमृतपाल को ढूंढने के लिए होशियारपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अमृतपाल उत्तराखंड से आने के बाद जालंधर में कपूरथला बॉर्डर के नजदीक एक डेरे में छुपा था।

बुधवार को अमृतपाल ने एक वीडियो जारी किया था। इसे 28 मार्च को नेपाल के साथ सटे उत्तर प्रदेश के इलाके में शूट किया गया था। वीडियो को देश के बाहर से ब्रॉडकास्ट किया गया। पुलिस ने तीन IP एड्रेस आइडेंटिफाई किए हैं, जो कनाडा, यूके और दुबई से हैं। इन्हीं देशों से वीडियो को इंटरनेट पर डाला गया था।
अमृतपाल ने बुधवार को जारी वीडियो में कहा- मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता। 18 मार्च को वाहेगुरु की कृपा से बच निकला। कोई बाल भी बांका नहीं कर सका। अकाल तख्त के जत्थेदार से बैसाखी पर बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में सरबत खालसा बुलाएं।

अमृतपाल ने सरबत खालसा बुलाने की अपील की

अमृतपाल सिंह ने वीडियो में सरबत खालसा बुलाने पर जोर डाला है। 27 मार्च को हुई सिखों की बैठक पर कहा कि गांवों में ऐसी बैठकों का कोई फायदा नहीं, लोग समझदार हैं।

सरबत खालसा अब से पहले 2015 में बुलाई गई थी। पंजाब में बढ़ रही बेअदबी की घटनाओं के बाद कई धार्मिक व समाजसेवी समूहों ने एकत्रित होकर इस सरबत खालसा को बुलाया था। 2015 में सरबत खालसा बुलाने के लिए एक्टिव रहे जरनैल सिंह सखीरा ने एक इंटरव्यू में कहा- सरबत खालसा को सिर्फ अमृतपाल के कहने पर नहीं बुलाया जा सकता। वो भी उस व्यक्ति के कहने पर, जिसके पीछे पुलिस लगी है।

इस मुद्दे पर पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बात की। शाह ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा, “कानून व्यवस्था के मामले में वह पंजाब के साथ चट्‌टान की तरह खड़े हैं। मैं हर तीन महीने में पंजाब के CM भगवंत मान को मिलता हूं। किसी भी राज्य में लॉ एंड ऑर्डर होता है तो पार्टीबाजी से ऊपर उठकर केंद्र उनके साथ खड़ी होती है। पंजाब सरकार इस मामले में जो भी कदम उठा रही है, केंद्र उनके साथ है।”

अमृतपाल केस में पुलिस की नाकामी पर शाह बोले, “इतनी जल्दी इसका आकलन नहीं करना चाहिए। कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। NSA भी लगाया गया। पुलिस और एजेंसियां काम कर रही हैं।”

 

अमृतपाल के सरेंडर की अटकले रखी  3 शर्तें रखीं
चौतरफा दबाव के बाद अब अमृतपाल के सरेंडर की अटकलें लग रही हैं। चर्चा थी कि वह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है। इसका पता चलते ही पुलिस ने वहां कड़ी सुरक्षा कर दी। इसके बाद सूचना आई कि वह बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में सरेंडर कर सकता है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सरेंडर के लिए अमृतपाल ने 3 शर्तें रखी हैं, जिनमें उससे मारपीट न करने, पंजाब की जेल में रखने और सरेंडर को गिरफ्तारी न दिखाने की बात कही है। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी तलवंडी साबो में ही हैं। वहां भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने तलवंडी साबो पहुंचकर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात भी की।

अमृतपाल सिंह के साथी वरिंदर सिंह के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा में मामला दर्ज किया गया है। वरिंदर सिंह ने फेक डॉक्यूमेंट देकर हथियारों का लाइसेंस बनवाया था। यहा लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से बना हुआ था। जिसे पिछले सप्ताह ही रद्द कर दिया गया था। वरिंदर ने डॉक्यूमेंट दिए थे कि वे आर्मी में है, लेकिन यह गलत था।

इस बीच अमृतसर पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए जनता से अपील की है। अमृतपाल के खिलाफ हयू एंड क्राई नोटिस को जारी किया गया है। इस आदेश में अमृतपाल सिंह की जानकारी मिलने पर अमृतसर रूरल के नंबरों पर फोन कर जानकारी देने के लिए कहा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.