भारी मात्रा में भांग के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

उन्नाव शहर के दही थाना पुलिस ने पुरवा मोड़ के पास वाहन चेकिंग दौरान एक संदिग्ध जीप को रोककर भारी मात्रा में भांग बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक पखवाड़ा बाद पड़ने वाले पर्व पर भांग खपाए जाने के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपितों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। गुरुवार दोपहर दही थाना में सीओ आशुतोष कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि पुरवा मोड़ के पास थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह मयफोर्स के चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान वाहन के संदिग्ध पाए जाने पर रोक लिया। तलाशी दौरान थार कार में चौदह प्लास्टिक की बोरियों में अवैध

टीमों को किया गठन
आरोपियों में कानपुर थाना नौबस्ता के हंसपुरम निवासी अनिल सिंह पुत्र गोरेलाल सिंह और मौरावां थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी गुलरिहा अंतर्गत लाल सहायखेड़ा गांव निवासी गंगादीन की तलाशी के दौरान 1450 रुपए भी बरामद किए। भांग के आरोपित कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। उसके बाद थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई भांग की कीमत करीब 82 हजार रुपए बताई जा रही है। सीओ ने कहा कि पकड़े गए आरोपी के गैंग के बारे में भी तलाश की जा रही है। इसके लिए टीमों का गठन किया गया है।भांग कुल दो कुंतल 64 किलो बरामद की। बरामदगी के बाद पुलिस जीप को कब्जे में लेकर थाने आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.