एनटीआर जिले में जब्त किए गए आठ करोड़ रुपये, हिरासत में दो व्यक्ति

नई दिल्ली। एनटीआर जिला पुलिस ने गारिकापाडु चेक पोस्ट पर जांच के समय एक ट्रक पर संदेह हुआ। ट्रक की तलाशी लेने पर पता चला कि ट्रक के केबिन में पाइप से लदी लॉरी में नकद छिपाया हुआ था। पुलिस ने जब उसे निकालकर देखा तो लगभग 8 करोड़ रुपये छिपाए हुए थे। ट्रक से दो लोगों को हिरासत में लिया हुआ था। उन्होंने बताया कि यह पैसा वे हैदराबाद से गुंटूर ले जा रहे थे। पुलिस इंस्पेक्टर चंद्र शेखर ने बताया कि इस राशि को जिला जांच टीम को सौंपा जाएगा। चुनाव आयोग के अधिकारी इस मामले की पूरी जांच करेंगे। मणिपुर सरकार को कामजोंग जिले में 5457 अप्रवासी मिले जो कि अवैध रूप से रह रहे हैं। सीएम एन वीरेन सिंह ने कहा कि फिलहाल उनको मानवीय सहायता दी जा रही है। उसके बाद उनको भेजने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.