एक ऑटो में बैठी मिलीं 16 सवारियां, पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ा

फतेहपुर- सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत यातायात पुलिस ने नउवाबाग चौराहे पर खचाखच भरे ऑटो को पकड़ा। ऑटो में 16 यात्री थे। इनमें कुछ बच्चे भी थे। यातायात प्रभारी ने बताया कि ऑटो का 200 रुपये प्रति सवारी के हिसाब से चालान किया गया है। वहीं, नशे में वाहन चलाने वाले लोगों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया। बिना हेलमेट, तीन सवारी, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई बृजेन्द्र कुमार राय ने बताया कि क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चालक फतेहपुर से हुसैनगंज की ओर जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो में 16 यात्री बैठे हुए थे। ऑटो का चालान किया गया है क्योंकि ऑटो में चार यात्री से अधिक लोग नहीं बैठ सकते हैं। उन्होंने ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों से क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने की अपील की। आपको बता दें कि इसी तरह का मामला जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी ने पकड़ा था, जहां ऑटो में 26 लोग सवार थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.