वेंकटेश्वर मंदिर में अप्रैल में 102 करोड़ रुपये का चढ़ावा, 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

आंध्र प्रदेश। विश्व प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर को अप्रैल के महीने में अपनी हुंडी (चढ़ावा पेटी) में 102 करोड़ रुपये का चढ़ावा मिला है। अप्रैल में 20 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने मंदिर के दर्शन किए। आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पहाड़ी मंदिर में मुंडन कराया। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कार्यकारी अधिकारी एवी धर्मा रेड्डी ने हर महीने होने वाले डायल योर ईओ कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि टीटीडी आने वाले श्रद्धालुओं के हित में काम करता है, इसलिए इस पहाड़ी मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि अप्रैल में 94 लाख से ज्यादा लड्डू बेचे गए और 40 लाख श्रद्धालुओं ने निशुल्क भोजन किया। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है और टीटीडी का पूरा कार्यबल तीर्थयात्रा सेवा के लिए समर्पित है। टीटीटी श्री वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.