महाराष्ट्र के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का हार्ट अटैक से निधन

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्य कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का गुरुवार तड़के चार बजे निधन हो गया. वे 67 साल के थे. जानकारी के मुताबिक, कृषि मंत्री को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. फुंडकर जुलाई 2016 को फडणवीस सरकार के मंत्री मंडल में शामिल हुए थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही उन्होंने राज्य में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर भी काम किया था.

कृषि मंत्री पांडुरंग के निधन से जुड़ी अहम जानकारियां
– आज सुबह साढ़े चार बजे उन्होंने मुंबई के सोमैया अस्पताल में आखिरी सांस ली.
– वो 67 वर्ष के थे.
– बुधवार को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
– हार्ट अटैक की वजह से पांडुरंग फुंडकर का निधन.
– परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1002020336924180480

Leave A Reply

Your email address will not be published.