गुजरात के उत्तरायण यानी कि मकर संक्रांति पर्व के करीब होने से राज्य में पतंगबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसी के साथ हादसों की भी शुरूआत हो गई है। रविवार शाम को सूरत के कामरेज चार रोड इलाके में पतंग मांझे से गला कटने के चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक काम से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया।
हादसे के 5-6 मिनट बाद ही हो गई मौत
मिली जानकारी के अनुसार पेशे से मजदूर राजूभाई पटेल शाम को बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक पतंग का मांझा उनके गर्दन से आ लिपटा। चलती बाइक के चलते राजू गले से मांझा नहीं हटा सके और इससे आधा गला कट गया। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलवाया, लेकिन हादसे के पांच-छह मिनट बाद ही राजू की मौत हो चुकी थी।